सपा छात्रसभा फैजाबाद ने निःशुल्क जलप्याऊ की सुरुआत की
फैजाबाद : समाजवादी पार्टी छात्रसभा फैजाबाद द्वारा सिविल लाइन स्टेशन रोड पर निःशुल्क जलप्याऊ लगाया गया , जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर सपा जिलाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय जी ने आमजनमानस को पानी पिलाकर इस निःशुल्क जल प्याऊ का उद्धाटन किया । इस दौरान श्री पाण्डेय ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तो यूपी में पानी के खाली टैकंर भेजवाऐ थे । मोदी ने यूपी के सौतेला व्यवहार कर रहे है । यूपी मे पानी की कोई कमी नही है तालाब खुदवाकर पानी भरवाया जा रहा है नलकूप चालू करवाऐ उर लगवाऐ जा रहे है । सूखाग्रसित क्षेत्रो की भरपूर मदद सरकार कर रही है । पानी की कोई कमी नही है । इस दौरान छात्रसभा जिलाध्यक्ष विनय मौर्या , छात्रसभा मीडिया प्रभारी रजत कुमार गुप्ता , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा आशीष पाण्डेय दीपू , चन्दन सिंह यादव , अजय यादव एडवोकेट ,आदित्य मिश्रा , सूफी , शानू अंसारी , सैफ खां सहित आमजनमानस मौजूद रहे ।।
Next Story