Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आइएएस अधिकारी बनना चाहती है किसान की बेटी सौम्या पटेल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली सौम्या पटेल आगे चलकर आइएएस अधिकारी बनना चाहती है। सौम्या पटेल ने हाईस्कूल में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है।



रायबरेली के सदर तहसील के सरावा गांव के किसान राजेश चंद्र की बेटी सौम्या पटेल दो वर्ष पहले सिर्फ पढ़ाई करने के लिए गांव से निकलकर दरीबा कस्बे में आई। यहां पर सौम्या ने अपने ममेरे भाई कालिका प्रसाद के निर्देशन में 14 घंटे किताबों के बीच गुजार कर यह सफलता पायी। सौम्या की बड़ी बहन शिखा बछरावां के दयानंद पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इनकी माता सावित्री देवी गृहणी है। अब सौम्या सारा ध्यान अभी से सिविल सेवा की परीक्षा में लगाना चाहती है।

Next Story
Share it