लालू के एमपी बोले, 'जंगलराज नहीं बिहार में महाजंगलराज'
पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी एमपी मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा 'बिहार में जंगलराज कायम हो गया है, सूबे मे सुशासन बाबू की सरकार में खुलेआम हत्याएं हो रही है, कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन हत्या और दुष्कर्म की खबरें सामने नहीं आती'उन्होंने कहा कि 'सरकार में गठबंधन जैसा कुछ नहीं है, नीतीश सरकार में अपराधियों का बोलबाला है और सरकार का अपराध पर कोई लगाम नहीं है'।
तस्लीमुद्दीन ने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो संभव नहीं है। वहीं, शराबबंदी के मुद्दे पर भी नीतीश पर हमला करते हुए कहा 'नीतीश के अधिकारी और पुलिस लोगों को शराब मुहैया करा रहे हैं'
तस्लीमुद्दीन ने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो संभव नहीं है। वहीं, शराबबंदी के मुद्दे पर भी नीतीश पर हमला करते हुए कहा 'नीतीश के अधिकारी और पुलिस लोगों को शराब मुहैया करा रहे हैं'
Next Story