Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जीत के पंच से बॉक्‍सर विजेंदर ने पोलैंड के मुक्केबाज को चटाई धूल

भारत के लिए ओलंपिक पदक जीत चुके बॉक्‍सर विजेंदर सिंह प्रोफेशनल बॉक्‍सिंग में भी लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. छठे प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर ने शुक्रवार को लगातार छठी जीत दर्ज की. उन्‍होंने पोलैंड के मुक्केबाज आंद्रेजेज सोल्ड्रा को हराया. इंग्‍लैंड में खेले गए मुकाबले में विजेंदर शुरू से ही सोल्‍ड्रा पर भारी पड़े. मुकाबले से पहले आंद्रेजेज सोल्ड्रा ने कहा था कि वह विजेंदर सिंह के विजय रथ को रोक देंगे. सोल्ड्रा अनुभव के मामले में भारतीय मुक्केबाज पर भारी थे. उनके नाम 81 राउंड दर्ज हैं, जबकि विजेंदर के पास 14 राउंड का अनुभव है. इस मुकाबले से पहले उन्होंने 16 मुकाबलों में पांच नॉकआउट जीत के साथ कुल 12 जीत हासिल की थी.विजेंदर ने इससे पहले अपने पांच मुकाबलों में पांच नॉकआउट के साथ महज कुल 14 राउंड के अंदर ये सभी जीत हासिल की थीं.

इससे पहले विजेंदर हंगरी के मुक्‍केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ को भी हरा चुके हैं. एलेक्जेंडर होरवाथ ने खुद ही कहा था कि वे सांप का खून पीते हैं और इसी ताकत के दम पर वे विजेंदर को हराएंगे. हालांकि मुकाबले के दौरान उनके सारे दावे फेल साबित हुए और विजेंदर ने उन्‍हें बुरी तरह हराया था

बॉक्सिंग से पहले विजेंदर ने एक बयान में कहा था कि यह मुकाबला मेरा पहला आठ राउंड का मुकाबला होगा, इसलिए मैं इस समय अपनी ताकत बढ़ाने पर काम कर रहा हूं ताकि अगर मुकाबला लंबा चल सके तो मैं अपने विपक्षी के सामने टिक सकूं.

विजेंदर ने कहा था कि मेरा प्रशिक्षण दिन प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है. मेरा ध्यान इस समय अपने छठे मुकाबले पर है. उन्होंने कहा कि राउंड बढ़ जाने के कारण मेरे कोच मेरी फिटनेस और स्टेमिना पर काम कर रहे हैं
Next Story
Share it