Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > तमिलनाडु: एसबीआई के थे 570 करोड़ रुपये, कंफ्यूजन में चुनाव आयोग ने रोके थे तीन कंटेनर
तमिलनाडु: एसबीआई के थे 570 करोड़ रुपये, कंफ्यूजन में चुनाव आयोग ने रोके थे तीन कंटेनर
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार की सुबह चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तिरुपुर जिले में चेकिंग के दौरान पीछा कर तीन कंटेनर ट्रकों से करीब 570 करोड़ रुपए नकद बरामद किए. बाद में यह रकम स्टेट बैंक के निकले. इसके पहले कंफ्यूजन में आयोग ने काफी देर तक ट्रकों को रोककर रखा.
पुलिस को देखकर भागने लगे थे ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक आयोग की फ्लाइंग स्कवॉड तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली में चेकिंग कर रही थी. इस बीच वहां से तीन टैंकर अफसरों की ओर से रुकने के इशारों को नजरअंदाज कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें पकड़ा और पूछताछ की.
बैंकों के बीच रकम ट्रांसफर का दावा
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से इतनी बड़ी रकम ला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारतीय स्टेट बैंक कोयंबटूर से विशाखापट्टनम की शाखाओं के बीच रकम ट्रांसफर की जा रही थी. अपने दावे को साबित करने के लिए वे लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद अफसरों ने कंटेनरों को रोक कर रखा. बाद में बैंक के बड़े अधिकारियों ने आकर जरूरी कागजात दिखाए. फिर ट्रकों को छोड़ दिया गया.
खोला नहीं गया कंटेनर
कंटेनर ट्रकों को तीन कारें एस्कॉर्ट कर रही थी. उन पर सवार लोगों ने खुद के पुलिस होने का दावा किया, लेकिन वे लोग यूनिफॉर्म में नहीं थे. उन्होंने कहा कि आयोग के अफसरों को लुटेरे समझकर रुकने की बजाय भागने लगे थे. तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश लखोनी ने कहा है कि इन वाहनों को अभी जब्त नहीं किया गया है और न ही कंटेनर को खोला गया है. बैंकों को सूचना दी गई है.
पुलिस को देखकर भागने लगे थे ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक आयोग की फ्लाइंग स्कवॉड तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली में चेकिंग कर रही थी. इस बीच वहां से तीन टैंकर अफसरों की ओर से रुकने के इशारों को नजरअंदाज कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें पकड़ा और पूछताछ की.
बैंकों के बीच रकम ट्रांसफर का दावा
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से इतनी बड़ी रकम ला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारतीय स्टेट बैंक कोयंबटूर से विशाखापट्टनम की शाखाओं के बीच रकम ट्रांसफर की जा रही थी. अपने दावे को साबित करने के लिए वे लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद अफसरों ने कंटेनरों को रोक कर रखा. बाद में बैंक के बड़े अधिकारियों ने आकर जरूरी कागजात दिखाए. फिर ट्रकों को छोड़ दिया गया.
खोला नहीं गया कंटेनर
कंटेनर ट्रकों को तीन कारें एस्कॉर्ट कर रही थी. उन पर सवार लोगों ने खुद के पुलिस होने का दावा किया, लेकिन वे लोग यूनिफॉर्म में नहीं थे. उन्होंने कहा कि आयोग के अफसरों को लुटेरे समझकर रुकने की बजाय भागने लगे थे. तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश लखोनी ने कहा है कि इन वाहनों को अभी जब्त नहीं किया गया है और न ही कंटेनर को खोला गया है. बैंकों को सूचना दी गई है.
Next Story