Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : इंडिया मार्ट के दफ्तर में आग से पांच की मौत

गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के राजनगर सेक्टर-14 स्थित प्राइम एसोसिएट बिल्डिंग में लगी भीषण आग से इंडिया मार्ट के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. इस हादसे में फायरब्रिगेड के दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए.

बताया जा रहा है कि आग एसी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते सेकंड फ्लोर पर स्थित इंडिया मार्ट के दफ्तर तक पहुंच गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता. इस हादसे में पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

मारे गए लोगों की शिनाख्त हेमंत (चपरासी), रितं, पियूष गोयल, पुनीत मिश्र, चन्द्र प्रकाश त्यागी, विकास और अभिषेक. हादसों में झुलसे लोगों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

फ़िलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है और जांच में जुटी है.
Next Story
Share it