Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्य में बढ़ता अपराध चिंताजनक, कांग्रेस नीतीश को समर्थन के फैसले पर करेगी विचार

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. बिहार में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने सख्ती दिखाते हुए इसे चिंताजनक करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता डा. अशोक कुमार ने कहा है कि राज्य में बढ़ता अपराध चिंताजनक है.

अशोक ने कहा कि नीतीश सरकार को राज्य में बढ़ते अपराध को चुनौती के रूप में लेना होगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की बिहार में हो रहे हरेक घटनाक्रम पर नज़र है. कांग्रेस नीतियों के तहत समर्थन करती है ऐसे में अगर स्थिति विपरीत गई तो पुनर्विचार किया जा सकता है.

दूसरी ओर जदयू ने पूरे मसले पर सफाई दी है. पार्टी के वरीय नेता श्याम रजक ने कहा कि सुशासन ही सीएम नीतीश की पहचान रही है. सरकार अपना काम कर रही है. उन्होने कहा कि बिहार में आम लोग नहीं मारे जा रहे हैं. रजक ने कहा कि घटनाओं की हम निंदा करते हैं और पार्टी ने भी किसी भी प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले नेताओं पर सख्ती से कार्रवाई की है.
Next Story
Share it