Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के विकास ने प्रदेश को नंबर 1 बना दिया : मुलायम सिंह

लखनऊ. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज अंतत: आज अपने बेटे अखिलेश यादव की चार साल की मेहनत को सार्वजनिक तौर पर मान्यता देते हुए कहा कि पूरे देश में अखिलेश यादव जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है. अब तक सपा मुखिया अखिलेश सरकार के कामकाज की खिंचाई ही करते रहे हैं. सार्वजनिक मंचों से सरकार के कामों की आलोचना और मंत्री विधायक को फटकारते रहे हैं. लेकिन आज मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चुनाव घोषणापत्र के सारे वादे ढाई साल में पूरे कर दिए और रोजाना कोई नई उपलब्धि लेकर सामने आ रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब यूपी में मेट्रो लाने की बात की थी तो सबसे पहले मैंने विरोध किया था लेकिन काम की रफ़्तार से मैं बहुत खुश हूँ और मैंने उनसे कहा है कि मेट्रो का वादा किया है तो काम तेजी से कराओ क्योंकि एन चुनाव के वक्त उद्घाटन कराना अच्छा नहीं लगेगा.

आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब अचानक यूपी के कैबिनेट मंत्री आज़म खां ने मुलायम सिंह यादव से कहा कि आप सार्वजनिक मंचों से बराबर अखिलेश यादव को डांटते रहे हैं. अब प्रदेश में तेज़ी से विकास हो रहा है तो उनकी तारीफ़ भी तो करिये. आज़म खां के इतना कहते ही हर तरफ सन्नाटा छा गया लेकिन मुलायम सिंह के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.

मुलायम ने कहा कि अखिलेश देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश का विकास इतनी तेज़ी से किया है कि उसे देश का पहले नंबर का प्रदेश बना दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की इस मायने में भी तारीफ़ की जानी चाहिए कि उन्होंने ढाई साल में ही अपने सारे चुनावी वादे पूरे कर दिए और अब वह नए इरादों के साथ लगातार प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं.

मुलायम ने लाखों बेरोजगारों के लिए रोज़गार का इंतजाम करने और बिजली संकट को दूर करने के लिए अखिलेश यादव के प्रयासों की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि अखिलेश की कोशिशों से उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन शुरू हुआ. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और मेट्रो के लिए किये कामों की भी मुलायम ने जमकर तारीफ़ की.
Next Story
Share it