Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बूथ अध्यक्षों को पावर और पहचान देगी भाजपा

लखनऊ : विधानसभा चुनाव में किला फतह करने का मंसूबा पाले भाजपा ने बूथ अध्यक्षों को पावर और पहचान देने की रणनीति बनाई है।

इन्हें पैन कार्ड जैसी डिजाइन में परिचय पत्र दिया जाएगा। बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के फैसले लेने का भी इन्हें अधिकार होगा।

दरअसल, चुनावी प्रबंधन का गुर सिखाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सभी छह क्षेत्रों में होने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इसकी शुरुआत के लिए बुंदेलखंड और कानपुर नगर का संयुक्त सम्मेलन चार जून को कानपुर नगर में प्रस्तावित किया है। बूथों के गठन के लिए प्रभारी बनाये गये जेपीएस राठौर ने गुरुवार को कानपुर जाकर अवलोकन किया।

भाजपा संगठन की संरचना में कई तरह के फेरबदल करने जा रही है। अब प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और मंडल के गठन के साथ बूथ कमेटी बना रही है।
Next Story
Share it