खुद को बचाने के लिए गांधी को बचाना जरूरी: मिशेल
भारत ने अगस्ता मामले में क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की इच्छा जाहिर की है। क्रिश्चियन मिशेल फिलहाल दुबई में रह रहा है।'गांधी' के लिए क्या कहा
मिशेल ने कहा है कि वो निजी तौर पर न तो सोनिया गांधी को जानता है और न ही राहुल को। जब उससे ये सवाल किया गया कि क्या अगस्ता मामले में 'गांधी' की कोई भूमिका नहीं थी तो उसने कहा कि 'मुझे खुद को बचाने के लिए 'गांधी' को बचाना जरूरी है और खुद को बेकसूर साबित करने के लिए मुझे ये साबित करना है कि वो बेकसूर हैं।'
मिशेल ने फिर से अपने दावा दोहराया है जिसमें उसने ये कहा था कि 'पीएम मोदी ने पिछले साल न्यूयॉर्क में इटली के पीएम से मुलाकात के दौरान अगस्ता डील के बारे में जानकारी देने के बदले भारत में मर्डर के आरोप में बंद इटली के दो नौसैनिकों को छोड़ने का ऑफर दिया गया था।'
मिशेल ने कहा है कि वो निजी तौर पर न तो सोनिया गांधी को जानता है और न ही राहुल को। जब उससे ये सवाल किया गया कि क्या अगस्ता मामले में 'गांधी' की कोई भूमिका नहीं थी तो उसने कहा कि 'मुझे खुद को बचाने के लिए 'गांधी' को बचाना जरूरी है और खुद को बेकसूर साबित करने के लिए मुझे ये साबित करना है कि वो बेकसूर हैं।'
मिशेल ने फिर से अपने दावा दोहराया है जिसमें उसने ये कहा था कि 'पीएम मोदी ने पिछले साल न्यूयॉर्क में इटली के पीएम से मुलाकात के दौरान अगस्ता डील के बारे में जानकारी देने के बदले भारत में मर्डर के आरोप में बंद इटली के दो नौसैनिकों को छोड़ने का ऑफर दिया गया था।'
Next Story