Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया स्वागत,बीएचयू पहुंचे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एयरफोर्स के प्‍लेन से गुरुवार दोपहर 3:45 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल रामनाईक और सीएम अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने राष्ट्रपति को गुलदस्ते भेंट किए. यहां से राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर के जरिए बीएचयू के हेलीपैड पर उतरे.

बीएचयू के लक्ष्मणदास गेस्‍ट हाउस में आराम के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शाम 6:00 बजे राष्ट्रपति स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे और वहां शताब्दी व्याख्यान देंगे.समारोह में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर 100 रुपए का स्मृति सिक्का और 10 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा. इस दौरान राष्‍ट्रपति से भारत अध्ययन केंद्र का शिलान्यास करने के लिए अनुरोध किया गया है.

इसके बाद वीसी प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी राष्ट्रपति के सम्मान में डि‍नर का आयोजन करेंगे. इसमें यूनिवर्सिटी और शहर के कुछ चुनिंदा लोग शामिल होंगे. रात 8:00 बजे प्रेसिडेंट बीएचयू से सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंंगे. वहीं से रात 9:10 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंंगे.
Next Story
Share it