Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पोस्टर वॉर : नीतीश जंग लड़ेंगे मोदी से, निशाने पर यूपी में गुंडागर्दी भी







कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्य रूप से निशाने पर रखा गया है। पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वो सांप्रदायिकता फैला कर देश में अराजकता का माहौल बना रही है। पोस्टर में लिखा गया है कि झूठे वादों पर देश की जनता को ठगने वाली, सांप्रदायिकता फैलाकर देश में अराजकता का माहौल बनाने वाली मोदी सरकार के विरूद्ध जंग का ऐलान व यूपी में भ्रष्टाचार तथा गुंडागर्दी के खिलाफ जदयू का शंखनाद।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी के पिंडरा इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर नीतीश कुमार 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। बताया जा रहा है कि यहां बिहार सरकार की शराबबंदी को भी बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा। कार्यक्रम को को सफल बनाने के लिए बिहार के कई मंत्री पिछले कई दिनों से वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। इस सम्मेलन में 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पार्टी यूपी चुनाव से पहले राज्य में खुद को मजबूत स्थिति में लाना चाहती है। यही वजह है कि पोस्टरों में बिहार में लागू शराबबंदी से लेकर नीतीश को दिल्ली में बैठाने तक की बात लिखी गई है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि वाराणसी के सम्मेलन में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के विकास की पोल खोलेंगे और यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए हम सभी को साथ लाने की कोशिश करेंगे। उनका यह भी कहना है कि यूपी की जनता सभी को देख चुकी है और अब वो नीतीश कुमार को चाहती है।

देखना दिलचस्प होगा की नीतीश कुमार अखिलेश यादव के प्रति रुख क्या रखते हैं। आज के इस रैली से आगामी यूपी चुनाव में नीतीश और जदयू की भूमिका क्या होगी इसके संकेत भी मिल जायेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार का यह पहला उत्तर प्रदेश दौरा होगा।


Next Story
Share it