Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुशील कुमार का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट चुका है

वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक के दौरान सिल्‍वर मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट चुका है. सुशील कुमार का नाम ब्राजील में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए भेजी गई भारतीय ओलंपिक संघ की संभावितों की लिस्‍ट में नहीं है.

भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि अगस्‍त में ब्राजील के शहर रियो में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों के लिए उसके पास जो लिस्‍ट आई है उसमें सुशील का नाम नहीं है.

सुशील कुमार की जगह उस बार नरसिंह यादव को मिली है. नरसिंह यादव पहले ही अमेरिका के लास वेगास में एक टूर्नामेंट जीत ओलंपिक के लिए अपना नाम पक्‍का कर चुके हैं. 32 वर्षीय सुशील 74 किलो वजन कैटगरी में होने वाली स्‍पर्धा में देश का प्रतिनिधित्‍व करते हैं.

पहलवान सुशील कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ओलंपिक में कोई भी जाए उन्‍हें इससे मतलब नहीं है. लेकिन उन्‍हें नरसिंह यादव के साथ एक ट्रायल का चांस दिया जाना चाहिए.

वहीं नरसिंह यादव ने ट्रायल से साफ इंकार कर दिया है. अब देखना है कि फेडरेशन सुशील को रियो ओलंपिक में टिकट दिलवाने के लिए क्या करती है.
Next Story
Share it