Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेजस्वी ने पूछा, सबसे ज्यादा रोड रेज दिल्ली में ‘जंगलराज’ बिहार में क्यों?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में रोड रेज की एक घटना के कारण 'जंगलराज' है तो फिर दिल्ली में सबसे ज्यादा रोड रेज की घटनाएं होती है. तो क्या वहां जंगलराज नहीं है?

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मध्यप्रेदश में व्यापम घोटाला, एयरबेस पर हमला और जाट आंदोलन के दौरान रेप समेत देशभर में कई वारदातें हुई तो ये सब 'जंगलराज नहीं है. बिहार को बदनाम करने के लिए यह विरोधियों की साजिश है.

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. दिल्ली दौरे पर गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की.

तेजस्वी यादव के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जबरन गले लगा दिया था. केजरीवाल के इस बयान ने राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़का दिया था.

गौरतलब है कि गया में जदयू विधानपार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने रोज रेज की घटना में आदित्य सचदेवा नाम के युवक को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में रॉकी यादव और उसके पिता की गिरफ्तारी हो चुकी है. युवक की मौत से नीतीश सरकार विरोधियों के निशाने पर हैं.
Next Story
Share it