Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अगस्ता वेस्टलैंड डील: बिचौलिया बोला- स्वामी का दावा झूठा नहीं, किए ये 8 खुलासे

नई दिल्ली. अगस्ता-वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने कई खुलासे किए हैं। उसने इस बात से इनकार किया है कि सोनिया, मनमोहन और एंटनी के साथ उसने कभी मीटिंग की थी। बुधवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हालांकि मिशेल ने यह भी कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी का दावा झूठा नहीं है। लेकिन लगता है कि उन्हें गुमराह किया गया। मिशेल ने गौतम खेतान को इस स्कैम का ब्रेन बताया है। बता दें कि इस स्कैम में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के दूसरे टॉप लीडर्स पर आरोप लगा है। मिशेल के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

जानें इस बिचौलिए के 8 खुलासे...




1. सोनिया गांधी


- इटैलियन कंपनी ने अपने हेलिकॉप्टर्स इंडियन एयरफोर्स को बेचने के लिए लॉबिंग की थी।
- उसी दौरान मिशेल की कांग्रेस लीडर्स से मुलाकात करने की बात कही जा रही है।
- मिशेल ने कहा- मैंने लीडर्स के साथ मीटिंग को नजरअंदाज किया। मेरी एक्सपर्टाइज केवल यह डील करवाने में थी।
- मैं यूपीए गवर्नमेन्ट के 10 साल के दौरान सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और एके एंटनी से कभी नहीं मिला। कांग्रेस ने अगस्ता डील में कभी दखल नहीं दिया।


2. नरेन्द्र मोदी


- 3700 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील स्कैम के बिचौलिए ने कहा- मोदी गवर्नमेंट ने भी डील में कभी दखल नहीं दिया।


3. सुब्रमण्यम स्वामी का दावा


- बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के दावों पर मिशेल ने कहा- डील को लेकर स्वामी का दावा झूठा नहीं है।
- "लेकिन लगता है कि उन्हें बारीक बातों पर गुमराह किया गया है। स्वामी के पास वहीं डॉक्युमेंट्स हैं जो कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में दिए थे।

- "कैग रिपोर्ट जल्दबाजी में तैयार की गई थी। कैग एविएशन एक्सपर्ट नहीं है।"
- बता दें कि स्वामी का दावा है कि हेलिकॉप्टर में टेक्निकल चेंज अगस्ता वेस्टलैंड के फेवर के लिए किया गया था।


4. पॉलिटिकल लीडर्स का इन्वॉल्वमेंट


- मुझे लगता है कि इंडियन लीडर्स ने अपना काम किया।
- ये कहना कि सोनिया, मनमोहन सिंह या एंटनी इसमें शामिल हैं, एक मजाक ही है।


5. IAF के पूर्व चीफ एसपी त्यागी


- "अगस्ता से रिलेटेड मैं अकेला शख्स हूं जिसने इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ कर्नल एसपी त्यागी से कभी मुलाकात की थी।"
- "मैंने उनसे दिल्ली के जिमखाना क्लब में एक सोशल इवेंट के दौरान मुलाकात की थी।"
- "त्यागी से मेरी मुलाकात पावरफुल इंडस्ट्रियलिस्ट जुली त्यागी ने करवाई थी। हालांकि त्यागी ने मुझसे डील का वादा नहीं किया था।"
- "मुझे लगता है कि त्यागी को गुइडो हश्के ने एक टूल के तौर पर यूज किया। ऐसा नहीं लगता कि त्यागी का कोई अहम रोल था।"


6. डील में रिश्वत


- इंटरव्यू में मिशेल ने डील में रिश्वत और बेनीफिशरीज को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा।
- सिर्फ इशारा किया और कहा- मैं यह नहीं कह सकता कि रिश्वत नहीं दी गई।
- बता दें कि डील को सिक्योर करने के लिए 423 करोड़ रु. की रिश्वत दिए जाने की बात सामने आने के बाद 1 जनवरी 2014 को भारत ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।


7. गौतम खेतान


- मिशेल ने कहा- गौतम खेतान ही इस स्कैंडल का ब्रेन है।
- "पैसा इधर-उधर करने के लिए खेतान ही जिम्मेदार है। वह सब कुछ जानता है।"


8. मीडिया कवरेज


- "मेरी इस पर पूरी नजर है कि मीडिया इस मामले में क्या रिपोर्ट कर रहा है।"
- "डील उस तरह से नहीं हुई, जैसा मीडिया इसे बता रहा है।"


इन तीन बिचौलियों का अहम रोल


- वीवीआईपी चॉपर डील की जांच में तीन बिचौलियों का नाम सामने आया है- कार्लो गेरोसा, गुइडो हश्के और क्रिश्चियन मिशेल।
- इन तीनों ने यूके की अगस्ता वेस्टलैंड के फेवर में यह डील करवाने में अहम रोल निभाया था।
- अगस्ता वेस्टलैंड इटैलियन फर्म फिनमैकेनिका की एक सहायक कंपनी है।


नौ साल में 180 बार भारत आया बिचौलिया मिशेल


- फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने 2005 से 2013 के बीच भारत का करीब 180 बार दौरा किया।

- केस की जांच कर रहे अफसरों ने पाया कि मिशेल दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं गया।

- हर बार उसने एफआरआरओ में अभिनय त्यागी से मीटिंग का हवाला दिया।

- इसके अलावा अपनी फर्म मीडिया एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट और डायरेक्टर जेबी सुब्रमण्यम से मिलने की वजह बताई।

- जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अभिनय त्यागी का संबंध त्यागी फैमिली से तो नहीं है।

- बता दें कि एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी और उनके करीबी रिश्तेदार संजीव त्यागी पर घोटाले का आरोप लगा है।

- सीबीआई और ईडी इस घोटाले को ध्यान में रखकर भारत आने वाले लोगों की डिटेल्स निकाल रही हैं।

- खासकर 2012 से 2013 के बीच आए लोगों की डिटेल्स निकाली जा रही हैं।

- एक अफसर के मुताबिक, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मिशेल संजीव त्यागी, उसकी कंपनी से जुड़े लोग आर के नंदा और जेबी सुब्रमण्यम के अलावा और किसी से भी मिलता था।'
- 'वह अक्सर फाइव स्टार होटल में रुकता था। उसका सफदरगंज एनक्लेव का घर पहले ही अटैच कर दिया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए है।'
- बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को आरके नंदा, एडवोकेट गौतम खेतान के अलावा दो और लोगों से पूछताछ की थी।


यूएई में है मिशेल?


- सूत्रों के मुताबिक, जांच शुरू होने के पहले ही मिशेल भाग गया और फिर कभी लौट कर भारत नहीं आया। अब वह यूएई में रह रहा है।

- ईडी ने उसे अरेस्ट करने के लिए एक रिक्वेस्ट यूएई सरकार को भेजी है।

Next Story
Share it