Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड के सवाल पर हंस पड़े सीएम

लखनऊ। मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव से बुंदेलखंडल में पानी की ट्रेन के सवाल पर वे हंस पड़े और बात को नजर अंदाज करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में समाजवादी सरकार समाज के साथ पूरी तरह से खड़ी हुई है। सभी को भरपूर पानी और भोजन मिलने लगा है।






उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा रहा है कि पूर्व में पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशनों को संवारे जाने की योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई। बैकों पर असहयोग करने का परोक्ष रूप से आरोप लगाकर मुख्यमंत्री ने कहीं न कहीं केंद्रीय वित्त मंत्रालय के जरिए केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में बसों से यात्रा करने वालों को बेहतर सुव‍िधाएं दी जानी हैं। इसी क्रम में प्रदेश के विकास एजेंसियों के जरिए स्थानीय स्तर पर बस स्टेशनों को सुव‍िधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोश‍िश है कि लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार पीपीपी मॉडल के बजाए डवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से करवाए जाने हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में लाए गए प्रमुख प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगाए जाने की बात कही। कैबिनेट मीटिंग के बाद एनेक्सी में मुख्यमंत्री ने बताया कि आम जनमानस के लिए जरूरी सभी सुव‍िधाओं को जल्द से जल्द दिए जाने की योजना समाजवादी सरकार ने बनायी है। इसी कड़ी में आज की मीटिंग में सबसे अहम प्रस्ताव परिवहन निगम के बस स्टेशनों का रहा है।


Next Story
Share it