Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कैबिनेट फैसला : यूपी में नई ट्रांसफर पालिसी को कैबिनेट की मंजूरी, कैसरबाग में बनेगा आधुनिक बस अड्डा

राज्य सरकार ने बुधवार को नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अखिलेश की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 2016-17 के लिए ट्रांसफर पालिसी को मंजूरी मिल गई. नई तबादला नीति के तहत समूह क, ख, ग और घ स्तर के कर्मचारियों का मंत्री और विभागाध्यक्ष अपने स्तर से तबादला कर सकेंगे लेकिन यह तबादले किसी भी समूह में 10 प्रतिशत से ज्यादा नही होगें.

कैबिनेट ने प्रदेश में 4 नई तहसीलें बनाने का भी प्रस्ताव पास कर दिया. ये तहसीलें कन्नौज में हसेरन, चंदौली में नौगढ़ और पीलीभीत में कलीनगर .तथा अमरिया बनायी जायेगी. कैबिनेट ने दलहन-तिलहन के प्रमाणित बीजों पर अनुदान को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है.

कैबिनेट में पशु चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पास नही हो सके. इस पर फिर से विचार किया जायेगा. कन्नौज में बाल संग्रहालय की स्थापना और मैनपुरी में कलेक्ट्रेट के आधुनिक मीटिंग हाल का प्रस्ताव भी पास हो गया है. कैबिनेट ने सचिवालय समहू ग कर्मियों को भी CUG फोन देने का प्रस्ताव पास कर दिया है. इसके अलावा कैसरबाग बस स्टेशन को मॉडल बस स्टेशन बनाने, गोमतीनगर में 200 बेड के बाल एंव महिला चिकित्सालय के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है.

लॉयन सफारी में बाई साइकिल-हाईवे बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ है, झींझक नगर पालिका को उच्चीकृत करके ए श्रेणी का बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है.

कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विश्वास मत जीतने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड से जो खबरें आ रही हैं उस आधार पर हरीश रावत की जीत हुई है. इसलिए उन्हें नई सरकार के लिए बधाई देता हूं.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साईकिल यात्रा के कार्यक्रम को सफल बताया और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुएकहा कि इस भीषण गर्मी में साईकिल चलाकर सरकार की उपलब्धियों को गांव और गरीब तक पहुचाने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देता हूं.
Next Story
Share it