Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साइकिल यात्रा के समापन रैली मे उमड़ा जनसैलाब!



साईकिल रैली बूढ़ा गाँव से शुरू की गयी साईकिल रैली भोजला, कोट बेहटा, ईशागढ, केशवपुर, मथनपुरा, आदि गाँवों में गयी समाजवादियों ने लोगों के बीच समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सदस्य स्वदेश यादव और जिला पंचायत सदस्य (राजापुर) वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव के सामूहिक नेतृत्व में लगातार 10 दिन बबीना विधानसभा के इमिलिया, राजापुर, परासई, खैरा,अमरपुर,छतपुर, बछोंनी, चिरगाॅव ब्लाॅक के ग्राम जरयाई बावरी, पचा,र बझेर, मियाँपुर, वड़ागाॅव ब्लाॅक के भूपनगर, दोंन दुनारा, वचावली, बड़ागाॅव, दिगारा, भोजला ईशागढ कोट बेहटा, केशवपुर, मथनपुरा , आदि गाँवों साईकिल चलाई




प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर पूरे प्रदेश में समाजवादी साईकिल रैली का 10 दिन का कार्यक्रम था जिला झाँसी में
दरअसल पार्टी के निर्देश पर मंगलवार को सपा विधायक ने मोठ से पूंछ तक लगभग 18 किलोमीटर साइकिल रैली में साइकिल चलायी थी। सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक तेज गति से साइकिल चलाते हुए पूंछ पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। साइकिल पर सवार हुए विधायक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बाइक से आये कार्यकर्ताओं की मदद ली और उस पर सवार होकर विधायक के साथ साइकिल यात्रा में चलते दिखे। विधायक ने कहा कि इस साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और जिन क्षेत्रो में समस्याएं हैं।  उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।


Next Story
Share it