Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के चार साल पिछले साठ साल पर भारी : शिवपाल

लखनऊ। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा झूठे वायदे करती है। सपा के चार साल के विकास कार्य पिछले साठ वर्षों पर भारी हैं। आज कैबिनेट मंत्री ने मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी मुहम्मद फईम के लिए झोली फैलाकर वोट मांगे। स्योंडारा की जनसभा में उन्होंने लोगों से रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मरहूम विधायक हाजी मुहम्मद इरफान मेरे बेटे की शादी में आ रहे थे। उनकी मौत होने पर मेरी और जिम्मेदारी बन जाती है। उनसे जो भी गलतियां हुईं हैं, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इस दौरान सपा सरकार की तमाम उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि चुनाव के बाद गन्ने का भुगतान होगा। बिलारी के बेरनी शिव मंदिर को पर्यटन केंद्र घोषित करेंगे। जनता को जोड़ते हुए कहा कि सरकार के जितने भी काम हैं। उन पर नजर रखने का काम जनता है। पैसे का दुरुपयोग रोकना होगा, अधिकारी और ठेकेदार गलत काम करते हैं तो मुकदमा दर्ज कराओ। इससे पूर्व शिवपाल ने अमरोहा के गजरौला में पत्रकारों से केंद्र पर पानी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी के खाली टैंकर भेजकर बुंदेलखंड के लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही बनेगी।
Next Story
Share it