Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी जनसंदेश साइकिल यात्रा का आज समापन समारोह

अम्बेडकरनगर : समाजवादी पार्टी के  अनूप बारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी समाजवादी जनसंदेश साइकिल यात्रा का आज समापन हुआ । इस यात्रा में हर जनपद मे हजारों कार्यकर्ता भाग लिया  हैं। नौजवानों की टोलियां गांव-गांव, शहर-शहर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की।
समाजवादी सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं। इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी सरकार अब अपनी उपलब्धियां जन-जन तक पहुॅचाने के लिए 01 मई से 10 मई,2016 तक साइकिल यात्राओं का क्रम शुरू किया है। इसमें नौजवानेां, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी हो रही है।

जलालपुर विधानसभा समाजवादी जनसंदेश यात्रा के समापन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डा.राजेश सिंह,प्रदेश सचिव अनूप बारी,चेयर मैन जलालपुरअब्दुलबसर अंसारी,फूलचंद यादव राजित राम यादव,सुभाष राय,राम किशोर बारी,अनिसुररहमान,के.के.मिश्र,अलोक यादव आदि लोग उपास्थित थे
Next Story
Share it