Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह, हुए सस्पेंड, फ़िल्मी हीरो बनना महगा पड़ा
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह, हुए सस्पेंड, फ़िल्मी हीरो बनना महगा पड़ा
इलाहाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को हीरोपंती करना महंगा पड़ गया. फिल्मों में काम करने के शौकीन इंस्पेक्टर की शिकायत मिलने के बाद कप्तान ने एसपी क्राइम से रिपोर्ट मांगी. एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद ने जांच के बाद रिपोर्ट एसएसपी केएस इमेनुएल को सौंप दी. रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी इमेनुएल ने इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को बिना सूचना दिए ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में सस्पेंड कर दिया. आरोप है कि फिल्मों में शूटिंग के चक्कर में वे अक्सर बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब हो जाते थे.
डेढ़ साल पहले इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वाराणसी से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद आए थे. यहां वह इंस्पेक्टर झूंसी और अतरसुइया रहे. कुछ महीने पहले उनका तबादला क्राइम ब्रांच इन्वेस्टीगेशन विंग में कर दिया गया, लेकिन फिल्मी दुनिया के प्रति उनका रुझान कम नहीं हुआ.
इलाहाबाद क्राइम एसपी रमाकांत प्रसाद ने कहा कि क्राइम ब्रांच में तैनाती के दौरान वे अक्सर बिना सूचना के ड्यूटी से गायब हो जाते थे. यह शिकायत एसएसपी केएस इमेनुएल तक पहुंची. शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद से रिपोर्ट मांगी. एसपी क्राइम की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी इमेनुएल ने अनिरुद्ध सिंह को सस्पेंड कर दिया.
हालांकि अपनी तेज तर्रार छवि और स्टाइल की वजह से अनिरुद्ध सिंह को बॉलीवुड में काम करने का मौका भी मिल चुका है. कई फिल्मों में उन्होंने बकायदा साइड रोल भी किया है. इसके लिए उन्होंने विभाग से अनुमति लेकर फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि विभाग में सिंघम के नाम से मशहूर रोबीले कद काठी के अनिरुद्ध सिंह खासे चर्चित हैं. बनारस की तैनाती के दौरान एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसकी सुरक्षा व्यवस्था देखने वह गये थे. इसी दौरान वह डायरेक्टर की नजर में आ गए थे जिसके बाद उन्हें फिल्मों में भी इंट्री मारने का मौका मिल गया. फिल्म के डायरेक्टर ने जब उनसे फिल्म में रोल का आफर दिया तो वो फ़ौरन राजी हो गए. उनके अनुसार जल्द ही उनकी दो फिल्म 'गन्स ऑफ़ बनारस' और 'डॉक्टर चक्रबर्ती' आने वाली है. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने पुलिस वाले का ही किरदार निभाया है.
डेढ़ साल पहले इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वाराणसी से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद आए थे. यहां वह इंस्पेक्टर झूंसी और अतरसुइया रहे. कुछ महीने पहले उनका तबादला क्राइम ब्रांच इन्वेस्टीगेशन विंग में कर दिया गया, लेकिन फिल्मी दुनिया के प्रति उनका रुझान कम नहीं हुआ.
इलाहाबाद क्राइम एसपी रमाकांत प्रसाद ने कहा कि क्राइम ब्रांच में तैनाती के दौरान वे अक्सर बिना सूचना के ड्यूटी से गायब हो जाते थे. यह शिकायत एसएसपी केएस इमेनुएल तक पहुंची. शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद से रिपोर्ट मांगी. एसपी क्राइम की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी इमेनुएल ने अनिरुद्ध सिंह को सस्पेंड कर दिया.
हालांकि अपनी तेज तर्रार छवि और स्टाइल की वजह से अनिरुद्ध सिंह को बॉलीवुड में काम करने का मौका भी मिल चुका है. कई फिल्मों में उन्होंने बकायदा साइड रोल भी किया है. इसके लिए उन्होंने विभाग से अनुमति लेकर फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि विभाग में सिंघम के नाम से मशहूर रोबीले कद काठी के अनिरुद्ध सिंह खासे चर्चित हैं. बनारस की तैनाती के दौरान एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसकी सुरक्षा व्यवस्था देखने वह गये थे. इसी दौरान वह डायरेक्टर की नजर में आ गए थे जिसके बाद उन्हें फिल्मों में भी इंट्री मारने का मौका मिल गया. फिल्म के डायरेक्टर ने जब उनसे फिल्म में रोल का आफर दिया तो वो फ़ौरन राजी हो गए. उनके अनुसार जल्द ही उनकी दो फिल्म 'गन्स ऑफ़ बनारस' और 'डॉक्टर चक्रबर्ती' आने वाली है. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने पुलिस वाले का ही किरदार निभाया है.
Next Story