Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPSC Civil Service 2015 result: टीना डाबी बनी टॉपर, J&K के अतहर आमिर को मिला दूसरा स्थान

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेज 2015 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस बार टीना डाबी ने पूरे देश में टॉपर रहीं वहीँ जम्मू और कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे नंबर पर रहे. जसमीत सिंह संधू को तीसरा स्थान मिला.

आपको बता दें दिसम्बर 2015 मेंस एग्जाम के बाद मार्च और मई में इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट हुआ था जिसके बाद आज अपॉइंटमेंट के लिए आज फाइनल लिस्ट जारी की गई.

सभी चयनित उम्मीदवारों को उनके मेरिट के हिसाब से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, इंडियन फॉरेन सर्विसेज, इंडियन पुलिस सर्विसेज और सेंट्रल सर्विसेज के ग्रुप A और ग्रुप B में नियुक्ति दी जायेगी.

इस बार टोटल 1078 उम्मीदवारों की नुय्क्ति होगी जिसमे 499 सामान्य वर्ग से हैं जबकि 314 ओबीसी केटेगरी से हैं. एससी और एसटी से 176 और 89 उम्मीदवार सफल रहे हैं.
Next Story
Share it