हाथ-पैर पकड़ मां पड़ोसी से करवाती थी मेरा रेप
पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां और पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक, जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार (काल्पनिक नाम) पान मसाले की दुकान चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। उनके तीन बेटियां व एक बेटा है, मंझली बेटी सीमा (काल्पनिक नाम) कक्षा नौ की छात्रा है।
मां की मौजूदगी में पड़ोसी करता था रेप
सीमा ने बताया कि जब उसके घर पर पापा, भाई, बहनों में से कोई नहीं होता था तो उसकी मां पड़ोस में रहने वाले राजू को घर बुलाकर उसका रेप कराती थी। उसका कहना है कि विरोध करने पर मां उसके हाथ-पैर पकड़ लेती थी। साथ ही वो धमकी देती थी कि किसी को बताया तो जान से मरवा देगी।
दो साल से हो रहा था यौन शोषण
पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले ये सब शुरू हुआ था। एक साल पहले मां ने बंद कमरे में राजू से जबरन मेरी मांग में सिन्दूर भरवा दिया और कहा कि तुम्हारी शादी हो गयी। वह कहती थी अब यह तुम्हारा पति और जब यह चाहेगा तुमसे संबंध बना सकता है, अगर तुमने इसे मना किया तो तुम्हारा मरना तय है।
शादी का दवाब बनाने पर पिता को बताई आपबीती
दो साल तक सीमा का यौन शोषण उसके ही घर में होता रहा। जब उसकी मां ने पड़ोसी युवक के साथ शादी करने के लिए उस पर दबाव बनाया तो उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने शनिवार को अपने पिता को आपबीती बता दी। जिसके बाद पिता ने मां से पूछा तो उसने बड़ी ही बेबाकी से बोल दिया कि उसने सीमा और राजू की शादी कराई है। वो शारीरिक संबंध बना रहा है तो इसमें क्या बुराई है।
अपनी बेटी संग हुए गलत काम और पत्नी का असली चेहरा देख पीड़ित सीमा के पिता ने बाबूपुरवा थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीओ ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl इसकी जांच की जा रही है।
Next Story