Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'मुझे प्रधानमंत्री बना दो या पागलखाने भेज दो'







उन्होंने कहा, "काबिलियत का पता काम कराने से चलता है। पीएम बना दो, दो साल के भीतर भारत को अमेरिका से ज्यादा ताकतवर न बना दूं तो कहना। मेरी बातें गलत लगती हैं तो पागलखाने भिजवा दो।"

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि जो अपने मंत्री को फर्जी डिग्री पर जेल भिजवा सकता है, वह पीएम की डिग्री पर सवाल कर रहा है तो क्या गलत है।

आजम ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गुजरात में भाजपा के लिए वोट मांगती हैं और यहां मुसलमानों से कहती हैं कि भाजपा से सावधान रहें। यह दोहरा चरित्र अवाम समझती है।


Next Story
Share it