Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सेल्फी लेना महंगा पड़ा उमा भारती ने भरे स्टेशन पर मरोड़ दिया नेता का हाथ







आजकल सेल्फी लेना कई बार महंगा साबित हो रहा है। सेल्फी लेने के बाद के कई मामले बहुत ही चर्चित भी हो चुके हैं। अभी कुछ माह पूर्व एक जिले की महिला डीएम ने सेल्फी लेने को लेकर एक युवक पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। वहीं महाराष्ट्र के लातूर में एक कद्दावर नेता की बेटी द्वारा सूखाग्रस्त इलाकों में सेल्फी लेने का मामला विपक्षी दलों और मीडिया में सुर्खियों में रहा था।

रविवार को जल संसाधन मंत्री उमा भारती कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंची। उनके स्टेशन पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उमा के इंतजार में स्टेशन  पर बैठे सवर्ण स्वाभिमान समिति के कार्यकर्ता उनके आते ही उनकी तरफ टूट से पड़े। इस कारण प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री भी खासे परेशान हुए। यह हालात प्लेटफार्म एक से लेकर चार तक पर थी। उमा भारती को आगरा, इटावा के बाद असम जाना था। उमा  सेंट्रल स्टेशन बाई रोड पहुंची तो डिब्रूगढ़ जाने वाली  ट्रेन पहले ही प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो चुकी थी। वह सीधे चार नंबर प्लेटफार्म की तरफ तेजी से जाने लगी।

इस बीच भाजपाई और सवर्ण स्वाभिमान समिति के कार्यकर्ता उनसे मिलने दौड़ पड़े। इसी दौरान धक्का मुक्की और आपाधापी में उमा का पैर सीढियों पर चढ़ते समय फिसल गया। इसी दौरान समिति के एक पदाधिकारी ने उमा भारती संग सेल्फी लेनी चाही, तो उमा को गुस्सा आ गया और उमा ने उसका हाथ पकड़ कर जोर से  मरोड़ दिया और जमकर फटकार भी लगायी। पदाधिकारी इस दौरान शर्मिंदा होकर वहां से खिसक गये।


Next Story
Share it