Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैजाबाद : साइकिल यात्रा का समापन समारोह मंत्री तेज नारायण पाण्डेय करेगे



समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक / वन राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा नौजवानों की टोलियां गांव-गांव, शहर-शहर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की।
समाजवादी सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं। इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी सरकार अब अपनी उपलब्धियां जन-जन तक पहुॅचाने के लिए 01 मई से 10 मई,2016 तक साइकिल यात्राओं का क्रम शुरू किया गया है।

इसी क्रम में कल दिनांक 10 मई 2016 को 2.30 बजे फैजाबाद अयोध्या के लोकप्रिय विधायक / वन राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन जी के नेतृत्व में पांच हजार से अधिक लोगों की संख्या में साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़उई फैजाबाद से निकलेगी , जो रीडगंज , चौक , रिकाबगंज , सिविल लाइन , पेट्रोल पम्प रोडवेज , कचेहरी , मोदहा , कौशल पुरी , घोसियाना , रामनगर , मकबरा , गणेशनगर , फतेहगंज , बजाजा , चौक , गुदढी बाजार चौराहा से होते हुए पुःन पार्टी कार्यालय पर साइकिल यात्रा समाप्त होगी जहां समापन के उपरान्त एक विशाल जनसभा होगी ।

इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहो पर जोरदार स्वागत किया जायेगा । जिसमें आप सभी साथीगण मित्र गण भारी संख्या इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।। निवेदक : समाजवादी छात्रसभा फैजाबाद ।।
Next Story
Share it