पीएम मोदी तो 10वीं पास है कहां से आई BA-MA की डिग्री
विपक्ष जहां पीएम नरेन्द्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठा रहा है. वहीं यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भी चुटकी ली है.
रामपुर में सोमवार को आजम ने कहा कि मोदी जी 10वी पास हैं और उनकी बीए-एमए की डिग्रीयां फर्जी हैं. आजम खान सपा कार्यालय में साइकिल रैली के समापन पर बोल रहे थे.
आजम ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी भाजपा के लिए जान की मुसीबत बने हुए है. उन्होने भी अपने फर्जी डिग्री के मामले में अपने एक मंत्री को जेल भिजवाया था. अब पीएम से पूछ रहे हैं कि उन्हें फर्जी डिग्री के मामले में कहा भेजा जाना चाहिए. आजम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
आजम खान ने कहा कि एक बार फिर खुद के पीएम बनने का राग अलाप रहे है. आजम ने कहा कि या तो मुझे पीएम बना दो या फिर पागलखाने भेज दो.
आजम ने दावा किया कि अगर उन्हें पीएम बना दिया गया तो वे दो साल के अन्दर हिन्दुस्तान को अमेरिका से दोगुनी ताकत में लाकर खड़ा कर देंगें.
आजम ने व्यंग के लहजे में कहा कि अगर हम रामपुर में बिना परों के लोग परिंदे उड़ा सकते हैं या फिर बिना पैरों के दौड़ जीत सकते हैं, तो क्या हम देश नहीं चला सकते.
रामपुर में सोमवार को आजम ने कहा कि मोदी जी 10वी पास हैं और उनकी बीए-एमए की डिग्रीयां फर्जी हैं. आजम खान सपा कार्यालय में साइकिल रैली के समापन पर बोल रहे थे.
आजम ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी भाजपा के लिए जान की मुसीबत बने हुए है. उन्होने भी अपने फर्जी डिग्री के मामले में अपने एक मंत्री को जेल भिजवाया था. अब पीएम से पूछ रहे हैं कि उन्हें फर्जी डिग्री के मामले में कहा भेजा जाना चाहिए. आजम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
आजम खान ने कहा कि एक बार फिर खुद के पीएम बनने का राग अलाप रहे है. आजम ने कहा कि या तो मुझे पीएम बना दो या फिर पागलखाने भेज दो.
आजम ने दावा किया कि अगर उन्हें पीएम बना दिया गया तो वे दो साल के अन्दर हिन्दुस्तान को अमेरिका से दोगुनी ताकत में लाकर खड़ा कर देंगें.
आजम ने व्यंग के लहजे में कहा कि अगर हम रामपुर में बिना परों के लोग परिंदे उड़ा सकते हैं या फिर बिना पैरों के दौड़ जीत सकते हैं, तो क्या हम देश नहीं चला सकते.
Next Story