Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रवीन सैनी का कहना है! चलो फिर सब अलख जगाएं चलो फिर समाजवाद लाएं

सीतापुर । समाजवादी युवजन सभा के महासचिव समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रवीन सैनी  के नेतृत्व में सीतापुर  153 विधानसभा मिश्रिख  मछरेटा से अमाघाट  व (147 विधानसभा हरगाँव)में मुख्यमंत्री जनसंदेश यात्रा में समाजवादी सरकार की उप्लब्धियाँ को लोगो तक पहुचाते  हुए उत्तर प्रदेश कारगार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी ,हरगाँव प्रत्याशी मनोज राजवंशी ,जिलाअध्य्क्ष छात्रपाल यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप राजवंशी, सपा नेता विकी पाण्डेय ,व्  अन्य समाजवादी नेता व समाजवादी समार्थक की मौजूदगी में समाजवादी जान सन्देश यात्रा लगातार निकाल रहे  ।

इस यात्रा को पार्टी का झण्डा दिखाकर कारगार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी ने रवाना किया।
सभा को सम्बोधित करते हुये प्रवीन सैनी ने कहा कि सपा में सर्वाधिक युवा और ऊर्जावान साथी है। इनकी ताकत के बल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोपुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प साकार होगा। कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने यदि आपदा राहत का समुचित धन दिया होता तो सभी किसानों तक अब तक लाभ पहुंच जाता किन्तु भाजपा दोहरी नीति अपना कर विकास कार्य बाधित करना चाहती है।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड के लिये केन्द्र सरकार ने धन मांगा किन्तु भाजपा ने तो पानी का रेल भेजा उसके टैंकर खाली मिले। इसके बावजूद प्रदेश में विकास की लहर चल रही है। जनता को सपा और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। सपा अपने कार्यो के बूते पुनः सरकार बनायेगी।
वही विद्या सागर यादव ने सपा सरकार के नीतियों की जानकारी दी। कहाकि पार्टी ने अपने चुनावी वायदे पूरे किये, अब भविष्य की योजनाओं पर जमीनी स्तर  से कार्य होगा।
Next Story
Share it