Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फासिस्टों के हाथ में न दें प्रदेश सपा सरकार को दोबारा चुन कर लाएं- आजम खां



सपा की उपलब्धियों का बखान करने के लिए जब नगर विकास मंत्री आजम खां निकले तो उनके अंदाज देखने लायक थे। वह आमतौर पर हल्के-फुल्के मूड में कम ही नजर आते हैं।





इस दौरान आजम ने कहा कि रैली के माध्यम से हम लोगों को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि सपा ने जा कहा, वो किया है। हमने अपने घोषणा पत्र के किए वादों को सौ फीसदी पूरा किया है। लिहाजा जनता से यह अपील है कि वे फासिस्टों के हाथों में प्रदेश को न जाने दें और समाजवादी सरकार को दोबारा चुन कर लाएं।

आजम ने कहा कि उत्तराखंड में केन्द्र सरकार लोकतन्त्र को खत्म कर फासीवाद लागू करना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बात तो तय हो गयी कि केन्द्र सरकार उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की कसूरवार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संविधान से खिलवाड़ कर कोई नई व्यवस्था को न्यौता दे रही है। हालांकि निर्णय चाहे किसी के भी पक्ष में हो, लेकिन यह सच है कि वहां गलत तो हुआ ही था।


Next Story
Share it