Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PM की डिग्री को लेकर जेटली और शाह ने केजरीवाल पर किए वार पे वार

पीएम मोदी को फर्जी डिग्री के मामले पर घेरने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. पेश है प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें.

अमित शाह

1. केजरीवाल ने राजनीति का स्‍तर गिराया

2. देश से माफी मांगे सीएम केजरीवाल

3. केजरीवाल ने बिना सच जाने भ्रम फैलाया

4. पत्र लिखकर केजरीवाल को कॉपी भेजी जाएगी

अरुण जेटली

1. केजरीवाल का बर्ताव गैर जिम्‍मेदाराना

2. मोदी ने विपरीत परिस्थितयों में पढ़ाई की

3. मोदी ने एबीवीपी दफ्तर में रहकर परीक्षा दी

4. आप ने सामाजिक जीवन का स्‍तर गिराया
Next Story
Share it