Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, चारधाम यात्रा आज से शुरू

केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार सुबह खोल दिए गए. इसके साथ ही चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई. भोले के जयकारों के साथ कपाट खोले गए.

अक्षय तृतीया के मौके पर सोमवार को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. इसी के साथ देवभूमि में चार धाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया.

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्रीधाम और यमुनोत्रीधाम के कपाट 6 महीने की लंबी अवधि के बाद 9 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए है. इससे पहले, 8 मई को अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली गंगोत्रीधाम के लिए रवाना होगी.

छह महीने के प्रवास के बाद मां गंगा रविवार को मुखबावासियों से विदा लेकर गंगोत्रीधाम के लिए रवाना हो जाएंगी. ठीक 1 बजे मुखबा से मांग गंगा की उत्सव डोली रवाना होगी. इसी दिन रास्ते के विभिन्न मंदिरों के कपाट खोलते हुए मां गंगा की उत्सव डोली भैरव घाटी पहुंचेगी.

यहीं पर रात्रि विश्राम होगा. 9 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां गंगा का जलसा गंगोत्रीधाम पहुंचेगा, जहां पूरे विधि-विधान के साथ ठीक बारह बजकर तीस मिनट पर गंगोत्री मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. इस बार तैयारियां भी वृहद स्तर पर हैं.

आपको गंगोत्रीधाम तक ब्लैक टॉप सड़क मिलेगी, तो विधुत और संचार सेवा भी हप्ते भर पहले बहाल कर दी गई है. यमुनोत्रीधाम में भी पैदल पथ को और चौड़ा कर दिया गया है.

बहरहाल, लाखों-करोड़ों श्रदालुओं की आस्था के ये पवित्र स्तंभ शीतकाल के लंबे सन्नाटे के बाद एक बार फिर श्रदालुओं से गुलजार होंगे. कपाट खुलने, उत्सव डोली के ऐतिहासिक क्षणों के यदि आप भी साक्षी बनना चाहते हैँ, तो उठाइए बैग और चले आइए चारधाम यात्रा पर.
Next Story
Share it