Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनेश्वर मिश्र पार्क में अब एंट्री पर लगेगा टिकट

लखनऊ : जनेश्वर मिश्र पार्क में एंट्री पर जल्द ही टिकट लग सकता है। पार्क की देख-रेख के लिए बने 200 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद टिकटिंग की कवायद शुरू हो गई है। शासन ने एलडीए को कॉर्पस फंड के मुताबिक पार्क के देख-रेख और संचालन की व्यवस्था जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

पार्क के संचालन के लिए निजी संस्था जनेश्वर मिश्र पार्क होगी। शासन स्तर पर इस संस्था के गठन की कवायद शुरू हो गई है। संस्था में प्रबंधन, संचालन, सुरक्षा, निगरानी की जिम्मेदारी अलग-अलग कर्मियों की होगी। इसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती किया जाना प्रस्तावित है। मौजूदा समय में पार्क की नोडल एजेंसी एलडीए है।

टिकटिंग, दान, खरीद, किराया, कॉर्पस फंड के ब्याज से आने वाले पैसे की प्रभारी समिति ही होगी। इस पैसे का खर्च कर समिति पार्क में जनेश्वर मिश्र का जन्मदिवस, परिनिर्वाण दिवस के साथ राष्ट्रीय त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित कर सकेगी। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता, पर्यावरण सुधार, परिचर्चा और गोष्ठी का आयोजन भी होगा।

पार्क से 7 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष होगी आय : पार्क के बने कॉर्पस फंड में एलडीए ने प्रतिवर्ष 7.06 करोड़ रुपये आय की उम्मीद जताई है, जबकि प्रतिवर्ष 20.72 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। मेंटिनेंस पर खर्च होने वाले बजट में जो 13 करोड़ रुपये आय से कम पड़ेंगे, वह कॉर्पस फंड के ब्याज से समिति निकालेगी।
Next Story
Share it