Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय भाषा एवं संस्कृति महोत्सव: मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

इटावा : 14वें अंतरराष्ट्रीय भाषा एवं संस्कृति महोत्सव के दौरान सैफई में 20 देशों के 100 बच्चों की प्रस्तुतियों ने इंडोर स्टेडियम में अनोखी छटा बिखेरी। रविवार देर शाम स्कूली बच्चों से खचाखच भरे इस स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पूरा स्टेडियम तालियों से गूंजता रहा।

समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने अपने गानों व नृत्य के माध्यम से अपने देश की संस्कृति से परिचित कराया। तंजानिया की एबोमन, हंगरी की विक्टोरिया, तंजानिया के अब्दुल मलिक, रूस की बेलोसिया की छात्र, यूबेशिया से उमेना, स्लेसियन की फातिमा ने जब अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो बच्चों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत डा. प्रशांत ग्रुप के कलाकारों ने गणोश वंदना श्री गणोशाय देवा से की। संत विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाया। सैफई रिम्स की छात्रओं ने कृष्ण व यशोदा की लीला का वर्णन किया। समारोह का मुख्य आकर्षण जया तिवारी, निहारिका दुबे, मेघना श्रीवास्तव, उत्सवी, रूबी का मेरी जिंदगी फीमेल रॉक बैंड रहा। इस बैंड ने पानी के बतासे, अब देखेंगे किस्मत के तमाशे के साथ तीन गीत गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कविता व मुस्कान ने पॉप गीत पर धमाल मचाया।

राजस्थान की कालबेलिया कलाकार पद्म श्री गुलाबो ने अपने सपेरा नृत्य से पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया और आधा घंटे तक मंच पर नृत्य कर धूम मचायी। इस अवसर पर पर्यटन पर संस्कृति विभाग के अधिकारियों के अलावा सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, रिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर टी प्रभाकर, एजूकेशनल एंडोमेंट ट्रस्ट के अधिकारी भी मौजूद थे।

Next Story
Share it