सपा पिछड़ा वर्ग ने निकाली शानदार जबरदस्त साईकिल रैली - वासुदेव यादव
अयोध्या। नगर में पहली बार सपा पिछड़ा वर्ग के अयोध्या विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार साहू के नेतृत्व में आज शानदार जबरदस्त साईकिल रैली तुलयी उद्याान से निकाली गई। जिसमें सपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामनरेश मौर्य समेत कई कद्दावर नेता शामिल रहे।
इस साईकिल रैली को सपा जिलाध्यक्ष जयशंकरद पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए औ।र कहा कि सपा की यह साईकिल रैली जीत के लिए मील का पत्थर शाबित होगी। जबकि सपा पिछड़ा वर्ग अयोध्या विधानसभाध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी विजय कुमार साहू ने कहा कि सपा सरकार में हर वर्ग आज खुश है और देश सतत विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने याईकिल रैली के दौरान नगर में लोगो से कहा कि एक बार फिर सपा को वोट देकर 2017 में सपा की सकरार बनाए। इसके अलावा नगर में साईकिल द्वारा भ्रमण करके लोगों को सपा के जनहित कार्यो से अवगत कराया गया। इस यात्रा में महंत रामदास करतलिया मंदिर और अल्पयंख्क सभा के जिला महासचिव मो शोयब खां समेंत शैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। यह याईकिल यात्रा अपने आप में एक मिशाल रही अब तक सपा की इतनी बड़र रैली सपा पिछड़ा वर्ग की ओर से की निकाला गया। असके चलते सूबे के वप राज्यमंत्री पवन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय और बाबा भवनाथदास महाराज समेत अन्य बड़े नेताओं ने विजय साहू की प्रशंया किए और उनका पार्टी के प्रति समर्पण ओर लगनशीलता को सराहा।
Next Story