Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साधुसंतों व युवाओं ने ठाना है, सपा को फिर 2017 में जिताना है - वासुदेव यादव



अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पास नजरबाग समाजवादी संत सभा के केंद्रीय कार्यालय से रविवार की सुबह राष्ट्ीय अध्यक्ष महंत भवनाथदास महाराज ने सपा की साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस साईकिल रैली में दर्जनों साधु संतों व युवाओं के अलावा शैकड़ों छात्रनेता व छात्र शामिल रहे।

इस दौरान श्री महंत ने कहा कि साधु संतों व युवाओं ने ठाना है, सपा को फिर से 2017 में जिताना है। उन्होंने कहा कि सपा की आंधी पूर प्रदेश में चल रही हैं। देश की जनता मुख्यमंत्री के विकास कार्यो से खुश है। युवा मुख्यमंत्री आज युवाओं के प्रेंरणा स्रोत बने है। देश की तरक्की ही सपा का लक्ष्य है। सपा सरकार में साधु संत, युवा, छात्र, किसान और हर जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने साईकिल रैली में शामिल लोगों ने कहा कि अयोध्या नगर में हर चैराहे और गली में जाकर आमजन को सपा की नीति रीति से अवगत कराए।

जबकि शिक्षक सभा के जिला महासचिव रामबख्श यादव ने कहा कि विकास के वास्ते सपा पुनः 2017 में सरकार बनाएंगी। छात्रनेता पहलवान इंद्रसेन यादव ने कहा कि युवाओं के चहेता अखिलेश यादव हर दिल की धड़कन बन चुके है। उनको देश का प्रधानमंत्री बनाने को युवा आज आतुर है। श्री यादव ने कहा कि साईकिल में उमड़ रही सुवाओं का कारवां इस बात का प्रमाण है कि सपा की लोकप्रियता आएं दिन बढ़ रहा है और मिशन 2017 कामयाबी की ओर अग्रसर है।

यह साईकिल रैली हनुमानगढ़ी, श्रृंगारहाट, नजरबाग, कोतवाली, नयाघाट, स्वर्गद्वार, गोलाबाजार, अशर्फी भवन, टैढ़ीबाजार, बिड़ला धर्मशाला से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची और जनसभा के बाद यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान साईकिल के कारवा को देखकर ऐसा प्रतीती हो रहा था कि भगवा नगरी सपामई हो गई है और नगर में शैकड़ों की संख्या में युवाओं संतों के द्वारा सपा और सरकार में पक्ष में लगाएं जा रहे नारे से पूरी राम नगरी गुंजायमान रही।

इस दौरान मंहत राम सुभगदास, महंत रामचंद्रदास, महंत विनोददास, महंत राम सनेहीदास, संदीपदास, अलोक, महंत सत्यपालदास, सोनूदास, कन्हैया दीक्षित, रंजीत, रानोपाली के प्रधान जंगू यादव, सचिन, मनीष, रितेश, कमलदास, बलराम, सौरभ, पिनय आदि शैकड़ोजन शामिल रहे।

Next Story
Share it