Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BJP MLA संगीत सोम के दबाव में झुक गयी पुलिस







दरअसल, खाने के रूपए मांगने पर होटल मालिक के साथ मारपीट करने के आरोप में पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए भाजपा विधायक व पुलिस आमने सामने आ गए।  भाजपा विधायक संगीत सोम अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए। मामला गंभीर होते देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। घंटों हंगामे व धरना प्रदर्शन के बाद विधायक की मांग के चलते एसपी देहात को थाना प्रभारी व एसएसआई को हटाए जाने की घोषणा करनी पड़ी। जिसके बाद मामला शांत हुआ। विधायक ने अधिकारियों को न हटाए जाने पर दो दिन के बाद हजारों समर्थकों के साथ फिर से सड़क  पर उतरने की धमकी दी है।

गौरतलब है कि सरधना के गांव भंभौरी के तीन लोग दिल्ली दरबार होटल पर खाना खाने गए थे। जहां तीनों ने जमकर शराब पी और खाना खाकर बिना बिल चुकाए वहां से चलने लगे। जब होटल मालिक ने खाने के रूपए मांगे तो उक्त युवकों ने होटल मालिक के साथ गली गलौच करते हुए मारपीट की। होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उक्त युवक वहां से चल दिए और होटल से कुछ दूरी पर आपस में भिड़ गए। इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और तीनों को पकड़कर थाने ले गई।

विधायक संगीत सोम ने युवकों को छुड़ाने की पैरवी की तो थानेदार और उनमें नोकझोंक हो गई। जिस पर विधायक ने  पुलिस के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया। इस बीच कुछ विधायक समर्थकों ने होटल में आग लगाने की बात की तो उसकी भनक पुलिस को लग गई। विधायक संगीत सोम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने कार्यालय से निकल पड़े। भीड़ को होटल वाले रास्ते की ओर जाते देख पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मामला गंभीर देख विधायक को कुछ दूरी पर रोक लिया और बातचीत के जरिए मामला निपटाने का प्रयास किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई तो दोनों में जमकर नोक-झोंक भी हुई। भीड़ पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ गई और पुलिस चौकी चौराहे पर जाकर जाम लगा दिया। यहां विधायक सड़क के बीचो बीच बैठ गए। कुछ देर बाद एसपी देहात ने मामले को बात के जरिए निपटने की बात कही। जिस पर विधायक ने प्रभारी व एसएसआई को तुरन्त हटाए जाने की मांग की। जिसपर एसपी देहात ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद विधायक ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।


Next Story
Share it