मुंबई इंडियंस को हराने के बाद युवराज ने छूए सचिन के पैर
युवराज सिंह मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के प्रति बहुत विनम्र हैं। युवराज जब भी सचिन से मिलते हैं तो वह उनका पैर जरुर छूते हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार को देखने को मिला मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में। मैच में जीत दर्ज करने के बाद जब सनराइजर्स के खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे उसी वक्त मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी भी मैदान में जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान में आए।
जब युवराज सिंह सचिन के सामने आए तो युवराज ने सचिन से हाथ मिलाने के बजाय उनके पैर छू लिए। सचिन ने युवराज को उठाया और फिर उनसे कुछ बातें कहीं। युवराज के ठीक पीछे खड़े न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ये सब देखकर हतप्रभ थे।
Next Story