लहराएगा समाजवाद का परचम - दीपक मिश्र
लखनऊ : इण्टरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने लंदन के नवनिर्वाचित मेयर समाजवादी नेता सादिक खान की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंगलैण्ड के बाद अमरीका में भी समाजवाद का परचम लहराएगा और दक्षिणपंथी ताकतें अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होंगी। समाजवादी सोच व नीतियों से भटकाव की देन है कि दुनिया में आर्थिक विषमता और आतंकवाद स्याह घनेरे बढ़ रहे हैं। भारत इसका अपवाद नहीं है। सबसे अमीर प्रांत गोवा तथा सबसे गरीब प्रांत बिहार के प्रति व्यक्ति आय के मध्य ढाई लाख रूपये का अंतर भयावह तस्वीर है। यदि इसमें तत्काल सुधार नहीं हुआ तो परिणाम खतरनाक होंगे। मोदी सरकार के विदेश नीति से भारत को काफी नुकसान पहुंचा है। चीन ने एक आतंकवादी को बचाने के लिए भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में वीटो लाया, ये भारत की कूटनीतिक पराजय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घुटनाटेकू विदेश नीति छोड़कर भारत के मजबूत पैरोकार बनें।
Next Story