Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मदर्स डे पर सीएम अखिलेश ने दी बाल कैंसर पीड़ितों को यह सौगात

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदर्स डे के मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कैंसर से पीड़ित बच्चों को बड़ी सौगात दी. रविवार को उन्‍होंने केजीएमयू में विश्वस्तरीय 40 बेड के बाल रोग विभाग में कैंसर वार्ड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ पत्नी डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री ने केजीएमयू की तारीफ करते हुए कहा यहां बच्चों के लिए अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि केजीएमयू ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी समाजवादी सरकार ने प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है.

हालांकि वाटर ट्रेन के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रेन से गांव में कैसे पानी भेजेंगे. गांव में पानी टैंकरों से भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिना पानी के ही ट्रेन भेज दी गई, जबकि हमने टैंकरों से पानी भिजवाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र से हमने पानी के टैंकर की मांग की है.

हालांकि उनके दौरे के दौरान संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.
Next Story
Share it