Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > एक नया स्टिंग जारी ! बढ़ाई हरीश रावत की मुश्किलें, जाने क्या बातचीत हुई
एक नया स्टिंग जारी ! बढ़ाई हरीश रावत की मुश्किलें, जाने क्या बातचीत हुई
हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से ही स्टिंग का दंश झेल रहे रावत को एक नए स्टिंग ने झकझोर के रख दिया है. लगातार हो रहे खुलासों ने राज्य के सियासी समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है.
न्यूज चैनल समाचार प्लस ने एक नया स्टिंग जारी किया है. जिसमें विधायकों के खरीद फरोक्त की बात हो रही है. इस नए स्टिंग में कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत और कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच बातचीत हो रही है.
हरक पूछ रहे सवाल और खुलकर जवाब दे रहे मदन. हरक पूछ रहे कैसे रोके रखा रावत ने विधायकों को, मदन बता रहे पांच दस पच्चीस पचास लाख खर्चा दिया.
हरक पूछ रहे इतने सस्ते में किस्तों में बिकवा दिया,मदन कह रहे हमें पता है किसकी कितनी पॉजिशन है.
हरक पूछ रहे खनन से कितना कमाया हरीश रावत ने, मदन बता रहे 27 करोड़ कमाए. स्टिंग में खनन से स्टोन क्रेशर, खनन पट्टों से कमाई पर खुलासे किए गए हैं.
स्टिंग में 12 विधायकों के पैसे लेने की बात कही गई है. बिष्ट कह रहे हैं कि 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं.स्टिंग में कहा गया है कि हरीश रावत ने 27 करोड़ रुपए खनन में कमाएं हैं.
कहा जा रहा है कि ये वीडियो बागी विधायक हरक सिंह रावत ने बनाया है.ये स्टिंग पिछले 10 दिनों में किया गया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस और हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है.
मदन बिष्ट स्टिंग में हरीश रावत के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने की बात कबूल रहे हैं. भट्ट ने कहा कि इन सबके बाद फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता. सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. फिलहाल इस स्टिंग ने हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के इतिहास में 10 मई बेहद अहम तारिख मानी जा रही है. इस दिन ही फैसला होना है.दस मई को विधानसभा में ढाई घंटे राष्ट्रपति शासन प्रभावी नहीं होगा, लेकिन बाहर पूरे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहेगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में खास तैयारियां की जा रही हैं.
न्यूज चैनल समाचार प्लस ने एक नया स्टिंग जारी किया है. जिसमें विधायकों के खरीद फरोक्त की बात हो रही है. इस नए स्टिंग में कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत और कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच बातचीत हो रही है.
हरक पूछ रहे सवाल और खुलकर जवाब दे रहे मदन. हरक पूछ रहे कैसे रोके रखा रावत ने विधायकों को, मदन बता रहे पांच दस पच्चीस पचास लाख खर्चा दिया.
हरक पूछ रहे इतने सस्ते में किस्तों में बिकवा दिया,मदन कह रहे हमें पता है किसकी कितनी पॉजिशन है.
हरक पूछ रहे खनन से कितना कमाया हरीश रावत ने, मदन बता रहे 27 करोड़ कमाए. स्टिंग में खनन से स्टोन क्रेशर, खनन पट्टों से कमाई पर खुलासे किए गए हैं.
स्टिंग में 12 विधायकों के पैसे लेने की बात कही गई है. बिष्ट कह रहे हैं कि 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं.स्टिंग में कहा गया है कि हरीश रावत ने 27 करोड़ रुपए खनन में कमाएं हैं.
कहा जा रहा है कि ये वीडियो बागी विधायक हरक सिंह रावत ने बनाया है.ये स्टिंग पिछले 10 दिनों में किया गया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस और हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है.
मदन बिष्ट स्टिंग में हरीश रावत के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने की बात कबूल रहे हैं. भट्ट ने कहा कि इन सबके बाद फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता. सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. फिलहाल इस स्टिंग ने हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के इतिहास में 10 मई बेहद अहम तारिख मानी जा रही है. इस दिन ही फैसला होना है.दस मई को विधानसभा में ढाई घंटे राष्ट्रपति शासन प्रभावी नहीं होगा, लेकिन बाहर पूरे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहेगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में खास तैयारियां की जा रही हैं.
Next Story