Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को CMअखिलेश ने दी सौगात

लखनऊ- KGMU में पहली बार कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा KGMU मे CM ने 40 बेड के कैंसर वार्ड का किया उद्घाटन, कैंसर पीड़ित बच्चो का नये वार्ड मे होगा इलाज,सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाया, KGMU ने बच्चों के लिए अच्छा काम किया, दुनिया में केजीएमयू का नाम जाना जाता है, सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है,अच्छा काम किया, केजीएम को बधाई,समाजवादियों ने KGMU को कुछ न कुछ दिया केजीएमयू ने देश का नाम रोशन किया है, केजीएमयू का नाम पूरी दुनिया मे जाना जाताहै जगह उतनी नहीं है,जितनी होनी चाहिए, केजीएमयू में और बिल्डिंग बनाने की जरुरत, प्रदेश की आबादी कई मुल्कों से ज्यादा है, आबादी के हिसाब से संसाधन बढ़ाने होंगे मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है, अच्छा काम करने वाली संस्थाओं को आगे बढ़ाएंगे
Next Story
Share it