Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसान पानी चोरी के आरोप में गिरफ्तार, प्रशासन जल संकट को मानने के लिए तैयार नहीं

एक ओर केंद्र और राज्य सरकार बुंदेलखंड में पानी को लेकर भीड़ी हुई हैं. जहां राज्य सरकार ने पानी की किल्लत को नकारते हुए केंद्र द्वारा भेजे गए पानी को लेने से मन कर दिया है वहीं, तीन सालों से सूखे की मार झेल रहे महोबा में एक बुजुर्ग को पानी चोरी के इल्जाम में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हालांकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार इस बात का दावा कर रही है कि जल संकट नहीं है, लेकिन यह तस्वीर कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है. लोग यहां खेती और प्यास बुझाने के लिए पानी की चोरी करने लगे हैं. लेकिन प्रशासन जल संकट को मानने के लिए तैयार नहीं है.

बता दें महोबा के एक किसान पर पाईप लाईन को तोड़कर पानी चुराने का आरोप लगा है. जिसके बाद जल निगम के सहायक अभियंता महोबा ने आईपीसी की धारा 430,353 और 3/4लोक सम्पत्ति क्षति निवार्ण अधिनियम के तहत महोबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

जल संजीवनी को मोहताज जिले में जहां एक ओर बुंदेले अपनी हलक की प्यास बुझाने को परेशान है तो कुछ किसानों ने पाइप लाइन के चेंबर की वाल्ब को तोड़कर पानी लूट लिया और इससे वह अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं. किसानों की इस हरकत से लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है.

विभाग को जब इसकी सूचना मिली तब तक किसान अपने खेत को पूरी तरह सींच चुका था और भविष्य की सिंचाई के लिये खेत में बने विशालकाय गढ्डे में भी पानी भर लिया. इससे जहां एक ओर कुछ किसानों को लाभ हो रहा है तो उनकी वजह से सैकड़ों की आबादी बूंद-बूंद पानी को परेशान है. हालांकि अधिकारियों ने पाईप लाईन को ठीक कर लिया है.

बता दें 32 किलोमीटर दूर से उर्मिल बांध से महोबा में पेयजल आपूर्ति के लिए एक पाईप लाइन डाली गई है. शहर के पुलिस लाइन रोड पर कांशीराम कालोनी के पहले लाइन के दो चेंबर बने जिससे शहर में पेयजल की सप्लाई होती है. लेकिन किसान हीरालाल ने पाइप लाइन के चेंबर की वाल्ब को तोड़ दिया जिससे यहां से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. आसपास के किसानों के द्वारा इससे अपने खेतों की सिंचाई की जा रही है और दूसरी ओर लोग पेयजल के विकराल संकट से जूझ रहे हैं.

इस बारे में जल संस्थान के एक्‍जीक्यूटिव राजीव भटनागर का कहना है कि हीरालाल ने वाटर सप्लाई लाइन के सेल्युज वॉल्व को लूज करके पानी की चोरी की. जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई.

हालांकि किसान परिवार का आरोप है कि जल संस्थान के कर्मियों ने खुद हीरालाल को बताया था कि वाटर सप्लाई लाइन ओवरफ्लो है. इसका पानी बह रहा है जो जानवरों के पीने के काम आएगा. हीरालाल की पत्नी मुन्नी कह रही है कि पति को पानी की चोरी के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Next Story
Share it