Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अगस्ता वेस्टलैंड की फाइलें, सुरक्षित , जल्‍द शिकंजे में होंगी बड़ी मछलियां: मनोहर पर्रिकर

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बात पर विराम लगा दिया कि अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड मामले से जुड़ी फाइलें जल गई हैं. उन्‍होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं.

मनोहर पर्रिकर ने सख्‍त लहजे में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड मामले में किसी को भी नहीं बख्‍शा जाएगा. उन्‍होंने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसियां बड़ी मछलियों की तलाश कर रही है, उम्‍मीद है वे जल्‍द शिकंजे में होंगी.

बताया जा रहा है कि यहां मनोहर पर्रिकर का इशारा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की ओर था. हालांकि उन्‍होंने खुलकर कोई नाम नहीं लिए.

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में मनोहर पर्रिकर ने बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच रक्षा मंत्रालय की निगरानी में जा रही है. उन्‍होंने यह भी बताया कि मंत्रालय ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज ईडी और सीबीआई को भी सौंपे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जहां भी होगा वहां निष्पक्ष जांच होगी.

पूर्व वायुसेना अध्यक्ष के भाइयों से पूछताछ

उधर, सीबीआई ने भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एसपी त्यागी के तीन चचेरे भाइयों से लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की. 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड सौदे में कथित दलाली के संबंध में इन तीनों के अलावा शहर के एक वकील गौतम खेतान से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है.

त्यागी के तीन भाई संजीव, राजीव और संदीप से सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आठ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एसपी त्यागी को पूछताछ के लिए सोमवार को फिर अपने मुख्यालय में बुलाया गया है. त्यागी से सोमवार से बुधवार तक सीबीआई ने पूछताछ की थी. पूर्व वायुसेना प्रमुख से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गुरुवार को पूछताछ कर चुका है.

अगस्ता मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने आईडीएस इंफोटेक लि.(भारत) के अध्यक्ष प्रताप कुमार अग्रवाल और एरोमैट्रिक्स इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण बक्शी को भी पूछताछ के लिए मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

अगस्तावेस्टलैंड सौदे में सीबीआई ने वर्ष 2013 में दर्ज प्राथमिकी में फिनमेकेनिका, अगस्तावेस्टलैंड, आईडीएस इंफोटेक लि.(भारत) और एरोमैट्रिक्स इंडिया को नामजद किया था.

प्राथमिकी में एस. पी. त्यागी और उनके चचेरे भाइयों सहित कुल 13 लोगों के नाम हैं. इनमें अगस्ता सौदे के यूरोपीय दलाल भी शामिल हैं.

पूर्व वायुसेना प्रमुख इटली और भारत दोनों जगह आरोपी हैं. इन पर अगस्तावेस्टलैंड को हेलीकाप्टर आपूर्ति का ठेका देने के लिए हेलीकॉप्टर के उड़ने की क्षमता अधिकतम ऊंचाई छह हजार मीटर को घटाकर साढ़े चार हजार मीटर करने का आरोप है.

खेतान पर आरोप है कि उसने रिश्वत की रकम भारत लाने के लिए आवरण के रूप में कंपनियां खोलीं. उसने सीबीआई के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने अगस्तावेस्टलैंड के दलाल गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा से रिश्वत की रकम ली थी. खेतान पहले एयरोमैट्रिक्स बोर्ड का सदस्य भी था.

वर्ष 2013 में भारत ने हेलीकॉप्टर सौदा रद्द कर दिया था. साथ ही सीबीआई को इस सौदे में हुई रिश्वतखोरी की जांच करने को कहा था.
Next Story
Share it