Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूनीवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : विश्वविद्यालय में पढ़ रही बीएससीकी छात्रा को उसके ही प्रेमी ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दोस्तों के हवाले कर दिया। तीनों ने नशे में बेसुध छात्रा से रेप किया और वीडियो फिल्म बना ली और उसे ब्लैकमैल करते रहे। परेशान छात्रा ने बुधवार रात वीमेन पावर लाइन 1090 में इसकी शिकायत की तो हड़कंप मच गया।

छात्रा का आरोप है कि वीडियो फिल्म यू-ट्यूब-व्हाट्स एप पर डालने की धमकी देकर तीनों उससे जबरदस्ती करते और घर से जेवर व रुपये मंगाते।

वीमेन पावर लाइन की डिप्टी एसपी बबिता सिंह ने मड़ियांव पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई के आदेश दिए। रात को ही एफआईआर दर्ज कर छात्रा के प्रेमी आरिफ और उसके दोस्त जैर को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरे आरोपी पप्पू की तलाश में दबिश दी जा रही है।


भाई का दोस्त है आरिफ


छात्रा का कहना है कि आरिफ बीते वर्ष दिसंबर में घुमाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया था। वह उसे किसी मकान में ले गया जहां जैर और पप्पू भी थे। आरिफ ने उसे कोल्डड्रिंक दी, जिसे पीते ही बेहोशी छाने लगी। इसके बाद क्या हुआ?

छात्रा ने जानकारी से इन्कार कर दिया। छात्रा का कहना है कि कोल्डड्रिंक पीकर बेहोश होने की घटना के कुछ दिन बाद से ही जैर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

छात्रा ने बताया कि आरिफ उसके भाई का दोस्त है और अक्सर घर आता-जाता था। दोनों के बीच बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। आरिफ और छात्रा साथ ही घूमने लगे। छात्रा अक्सर आरिफ की बाइक पर बैठकर ही यूनिवर्सिटी जाती थी। आरिफ के साथ ही उसके दोस्त जैर और पप्पू से मुलाकात हुई थी।

छात्रा का कहना है कि दबाव बनाने पर उसने मां के जेवर देने शुरू कर दिए। मां ने जेवर के बारे में पूछा तो गायब होने की बात कही। इससे मां की तबीयत बिगड़ गई।

दिन भर कोतवाली में बैठे रहे एएसपी
पीड़ित छात्रा दलित है इसलिए एएसपी अलीगंज रोहित सिंह सजवान को जांच सौंपी गई है। बृहस्पतिवार सुबह देर रात तक एएसपी मड़ियांव कोतवाली में ही बैठे रहे। दो महिला दरोगाओं की मौजूदगी में पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया गया। शुक्रवार को छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
Next Story
Share it