Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हिंदूवादी संगठन ने मारा छापा, 12 से ज्‍यादा गायों के मिले शव-कंकाल

आगरा. यहां के सिटी स्‍टेशन के पीछे बने जंगलों में गौकशी करते हिंदूवादी संगठनों ने कुछ लोगों को पकड़ा है। मिली जान‍कारी के मुताबिक, यहां से करीब दर्जनभर गायों के शव और कंकाल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले की रेकी, फिर रंगे हाथ पकड़ा
- बताया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठनों के लोग कई दिनों से यहां रेकी कर रहे थे।
- आज अचानक अड्डे पर छापा मारा और वहां मौजूद लोगों की जमकर पिटाई की।
- इसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
- संगठन की लिखित तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।



आरोपियों के खिलाफ की जाएगी गैंगेस्‍टर की कार्रवाई
- इंस्पेक्टर हरीपर्वत राजा राम के अनुसार, पीरकल्याणी क्षेत्र से दर्जन भर कटे गाय के मांस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
- पूछताछ में आरोपियों ने अपने गिरोह के 7 अन्य साथियों के नाम बताए है, जिनकी तलाश की जा रही है।
- उच्च अधिकारियो के निर्देश के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
Share it