Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केंद्र से अखिलेश ने मांगा 10,600 करोड़, 10 हजार टैंकर और पांच हजार हैंडपंप







प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में सीएम अखिलेश यादव के साथ राज्य के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही 10 हजार टैंकर और पांच हजार हैंडपंप की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि इस समय यूपी के कुल 75 में से 55 जिले सूखे से प्रभावित हैं। जिसमें अकेले बुंदेलखंड के 7 जिले हैं।

प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ इस बैठक में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद रहे।

वहीं सूखे से प्रभावित तीन राज्य उत्तर प्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे ये तीनों बैठक अलग-अलग समय पर होंगी।


Next Story
Share it