Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परिवहन राज्यमंत्री यासर शाह करेंगे 11 मई को परिवहन नीर सेवा का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में रेल नीर की तर्ज पर अब परिवहन नीर भी मिलेगा। रेलवे की तराह बसों में भी मिलेगा ठंडा पानी',रखे जायेंगे बसों में आइस बॉक्स।

लखनऊ। (रवि पाठक )आपको बतादे की अब रेलवे की तर्ज पर भी उत्तर प्रदेश राज्य मे सड़क परिवहन निगम प्रबंधतंत्र ने लंबी दूरी की बसों में भीषण गर्मी में प्यासे मुसाफिरों को ठंडा पानी मुहैया कराने का निर्णय लिया है गौरतलब है बसों में आइस बॉक्स रखे जाएंगे तथा उसमें परिवहन नीर की बोतल रखी जाएंगी सफर के दौरान यात्रियों की मांग पर कंडक्टर बोतल बंद पानी रोडवेज के निर्धारित दर पर मुहैया कराएगे परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह 11 मई को इस सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि हाईएंड बसों-वोल्वो, स्कैनिया, शताब्दी व जनरथ एसी बसों में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर यात्रियों को बोतल बंद पानी दिया जाता है जिसका पैसा किराये में शामिल रहता है साधारण बसों में इस तरह की कोई व्यवस्था न होने से मुसाफिरों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर कैसर बाग बस स्टेशन से इस सुविधा की शुरुआत की गई है उन्होंने यह भी बताया कि कैसर बाग बस स्टेशन से लखनऊ से बहराइच जाने वाली कैसरबाग डिपो की बस (यूपी 33 टी-3777) में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी प्रमोद त्रिपाठी ने आइस बॉक्स में परिवहन नीर की बोतल बंद पानी को बर्फ के बीच में लगाकर भेजा इसके बाद लंबी दूरी तय की गई कई अन्य बसों में भी यात्रियों को शुद्ध व ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए आइस बॉक्सों को भेजा गया क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सफर के दौरान यात्रियों को ठंडा बोतलबंद पानी मुहैया कराने की योजना परिवहन राज्यमंत्री यासर शाह ने बनाई है प्रथम चरण में दो सौ किलोमीटर लंबी दूरी की बसों में आइस बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी एक आइस बॉक्स में बर्फ के बीच 40 परिवहन नीर की बोतलें रखी जाएगी।
Next Story
Share it