Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस पलटी, एक की मौत, साक्षी महाराज की मदद से घायल पहुंचे हॉस्पिटल

उन्नाव बाईपास पर शनि‍वार सुबह एक प्राइवेट बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई और कई लोग इस हादसे में घायल हो गए. इसी बीच उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज उधर से गुजर रहे थे. दुर्घटना देख वे रुक गए और घायलों को इलाज के लि‍ए भेजने का इंतजाम कि‍या.

इस बीच यूपी पुलिस की 100 नंबर की भी पोल खुल गई. साक्षी महाराज ने पहले 100 नंबर डायल कि‍या, लेकि‍न फोन नहीं उठा. जिसके बाद सांसद ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि पब्लिक सहयोग के लिए बना प्लेटफार्म अधिकारियों की लापरवाही से बेकार पड़ा है.

इस बीच उन्होंने अपने स्तर पर घायलों की मदद की. उन्हें मदद करता देख स्थानीय लोग भी इसमें जुट गए. उधर हादसे के डेढ़ घंटे के बाद सीओ सिटी मौके पर पहुंचे.

बता दें साक्षी महाराज मौरांवा गांव जा रहे थे जहां दो दिन पहले एक एनआरआई फैमि‍ली के 4 लोगों की संदि‍ग्‍ध परि‍स्‍थि‍ति‍यों में मौत हो गई थी. वे उस शोकाकुल फेमिली से मिलने जा रहे थे की उन्हें रस्ते में दुर्घटनाग्रस्त बस दिख गई.
Next Story
Share it