Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केंद्र से मुआवजे की मांग की, सूखे से निपटने पर PM से हुई बात : अखिलेश यादव

नई दिल्ली.सूखे से जूझ रहे तीन राज्यों के सीएम शनिवार को नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। मोदी ने सूखे से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए इन्हें बुलाया है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव की मोदी के साथ मीटिंग के बाद कहा, “केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। इस मीटिंग के बाद बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक मिल सकेगा। हमने केंद्र से मुआवजा मांगा है।” बता दें कि मोदी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए ट्रेन के जरिए पानी भेजा था लेकिन अखिलेश सरकार ने इन्हें लेने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें तो पानी ढोने के लिए 10 हजार टैंकर चाहिए। महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीएम भी मोदी से मिल रहे हैं।

पीएम मोदी के साथ सीएम अखिलेश की बैठक,सूखे से निपटने केलिए मुख्यमंत्री ने 10600 करोड़ की मांग की गांव तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है,गांव में पानी के लिए टैंकर उपलब्ध कराया सूखे से निपटने के लिए सुझाव दिया,पानी टैंकर से पहुंचाया जा रहा है साल के शुरु से काम कर रहे हैं,किसानों का राहत पहुंचाने का काम किया.

दिल्ली से चलने वाले चैनल यूपी की गलत ख़बर दिखाते है,दिल्ली से  संचालित चैनल यूपी पर भ्रम फैलाते हैं, देश का मीडिया चमत्कारी हो गया है,पीएम से टैंकर को लेकर बात हुई है बुंदेलखंड में पानी है,टैंकर चाहिए,सूखा,ओलावृष्टि को लेकर पीएम से बात हुई, गलत एंगल से फोटो खींचकर बदनाम कर रहे,यूपी को लेकर दिल्ली में मीडिया की भूमिका ठीक नहीं यूपी को लेकर दिल्ली में मीडिया की भूमिका ठीक नहीं मत करो उत्तर प्रदेश को बदनाम-सीएम

यूपी में कई जिले सूखे से परेशान...


- यूपी का बुंदेलखंड सूखे से जूझ रहा है।
- इस इलाके में उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, चित्रकूट, ललितपुर और झांसी।
- मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह और सागर जिले शामिल हैं।
- सभी जिलों में पानी की कमी है। कमजोर बारिश और बेहिसाब माइनिंग से वाटर लेवल गिरा है।
Next Story
Share it