Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रंगनाथ पांडेय होंगे UP के नए प्रमुख सचिव लॉ

महीनों की अनिश्चितता के बाद यूपी सरकार ने गोरखपुर के जिला जज रंगनाथ पांडेय को राज्य का प्रमुख सचिव लॉ/विधि परामर्शी (एलआर) नियुक्त कर दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार की तरफ से हाईकोर्ट के सात जजों की बेंच को दी गई.

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में गठित बेंच प्रमुख सचिव विधि की नियुक्ति ना करने को लेकर सरकार से नाराज थी. कोर्ट में मौजूद मुख्य सचिव की तरफ से बिना शर्त माफी मांगते हुए हलफनामा दिया गया तथा बताया गया कि सरकार ने हाईकोर्ट के अनुरोध को स्वीकार कर गोरखपुर के जिला जज रंगनाथ पांडेय को प्रमुख सचिव विधि नियुक्त कर दिया है.

बता दें, रंगनाथ पांडेय सिद्धार्थनगर और गोरखपुर के जिला जज बनाए जाने से पहले 31 अगस्त 2009 से 9 जुलाई 2014 तक विशेष सचिव एलआर रह चुके हैं.
Next Story
Share it